Stocks to Buy: इन दिनों आपके पोर्टफोलियो का क्या हाल है? बाजार के उतार-चढ़ाव में कहीं रिटर्न का आंकड़ा नीचे तो नहीं गिर गया है? अगर ऐसा है तो फिक्र न करिए. क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने टेक्नोलॉजी सेक्टर पर फोकस बढ़ाया है. इसमें Infosys, HCL TECH, WIPRO, TCS के शेयरों पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बताई है. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं या फिर शामिल करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज की राय जान लीजिए. इससे इनवेस्टमेंट टेक्निक ठीक करके मोटी कमाई की जा सकती है. 

HCL Tech पर ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA on HCL Tech

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹1200 

Nomura on HCL Tech

 

रेटिंग - Maintain Neutral

टारगेट - ₹1150 

HSBC on HCL Tech

 

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹1230  

Macquarie on HCL Tech

 

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹1580 

Infosys पर ब्रोकरेज की रेटिंग

CLSA on Infosys  

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹1800  

Nomura on Infosys 

 

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹1660 

TCS पर ब्रोकरेज की राय

CLSA on TCS

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹3550  

Nomura on TCS

रेटिंग - Maintain Reduce

टारगेट - ₹2850 

Tech Mah पर ब्रोकरेज की रेटिंग

CLSA on Tech Mahindra 

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹1200  

Nomura on Tech Mahindra

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹1250  

Wipro पर ब्रोकरेज की राय

CLSA on Wipro 

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹400 

Nomura on Wipro

 

रेटिंग - Maintain Neutral

टारगेट - ₹380 

IT सेक्टर का प्रदर्शन

नए फाइनेंशियल ईयर का आज पहला कारोबारी दिन है. बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. इस गिरावट में IT सेक्टर में भी नरमी है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब पौना फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें परसिस्टेंट सिस्टम और इंफोसिस के शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IT सेक्टर ने बीते फाइनेंशियल ईयर में भी बुरा प्रदर्शन दिखाया. FY23 में निफ्टी IT इंडेक्स 21% टूटा था.