Stocks to buy: 50% रिटर्न दे सकता है ₹100 से कम का ये स्टॉक, ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं निवेश की सलाह
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर ‘ओवरवेट’ और सिटी (Citi) ने खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक अपने आल टाइम लो से करीब 35 फीसदी रिकवर हो चुका है.
Stocks to buy: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के स्टॉक्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. जोमैटो ने एक नई सर्विस ‘जोमैटो एवरीडे’ शुरू की है. इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स को घर का बना खाना ऑफर किया जाएगा. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी की इस सर्विस से ऑर्डर बुक में इजाफा होगा. ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर ‘ओवरवेट’ और सिटी (Citi) ने खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक अपने आल टाइम लो से करीब 35 फीसदी रिकवर हो चुका है.
Zomato: 50% तक आ सकती है तेजी
मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 82 रुपये रखा है. 23 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 50 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. वहीं, सिटी ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 76 रुपये रखा है.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि जोमैटो ने नई सर्विस ‘जोमैटो एवरीडे’ शुरू की है. इसमें खाने का शुरुआती भाव 89 रुपये होगा. इस कदम से कंपनी के टोटल एड्रेसबल मार्केट ( TAM ) में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, इस कदम से कंपनी के प्रति आर्डर मुनाफे में कमी होगी.
ब्रोकरेज का कहना है कि जोमैटो एवरीडे इस सर्विस के अंतर्गत कंपनी घर में बना हुआ खाना ग्राहकों को पहुंचाएगी. शुरुआत में यह सर्विस केवल गुरुग्राम में ही मिलेगी. इसमें सुबह नाश्ते के लिए 8.30 से 11.30 और खाने के लिए 11.30 से 3.30 तक के लिए उपलब्ध होगी.
बता दें, Zomato के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 40.60 रुपये तक सस्ता (27 जुलाई 2022) हो चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 9 फीसदी टूट चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)