Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र की कंपनी REC के शेयर में गुरुवार (18 मई) को शुरुआती सेशन में सपाट करोबार देखने को मिल रहा है. कंपनी ने हाल में अपने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. चौथी तिमाही (Q4FY23) के दौरान नेट प्रॉफिट 33 फीसदी उछला. कंपनी की आमदनी भी बढ़ी है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस CLSA ने PSU स्‍टॉक REC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की एसेट क्‍वालिटी अच्‍छी रही लेकिन मार्जिन कम रहा. REC के शेयर में बीते एक साल में करीब 50 फीसदी उछल चुका है. 

REC: क्‍या है टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने REC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 160 रुपये दिया है. 17 मई 2023 को शेयर का भाव 133 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है, मार्च तिमाही के दौरान एसेट क्‍वालिटी बेहतर रही लेकिन मार्जिन कम रहा. FY24-26 के दौरान RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) का अनुमान 18-19 फीसदी है.

REC: कैसे रहे Q4 नतीजे

REC का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 3,065.37 करोड़ रुपये हो गई. इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 2,301.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल इनकम मार्च, 2022 के 9,655.99 रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 में 10,254.63 करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,166.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में मुनाफा 10,035.70 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय वित्त वर्ष 2021-22 के 39,339.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये हो गई. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की राय नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)