₹1055 तक जाएगा पेटीएम का शेयर! Citi को ग्रोथ, कस्टमर बेस पर भरोसा, रिकॉर्ड हाई से 75% नीचे कर रहा ट्रेड
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने Paytm के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. सिटी का कहना है कि डिजिटल पेमेंट्स में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है. कस्टमर बेस भी बढ़ा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: डिजिटल फाइनेंशियल फर्म Paytm की ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार को 5.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 75 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. सिटी का कहना है कि डिजिटल पेमेंट्स में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है. कस्टमर बेस भी बढ़ा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1873.70 रुपये है. अपने ऑल टाइम हाई से यह शेयर 76 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.
Paytm: स्टॉक में 139% आ सकती है तेजी
Paytm के शेयर पर सिटी ने 1055 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 24 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 441 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 139 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पेटीएम का शेयर @5xFY24E EV/Contribution Profits पर ट्रेड कर रहा है. डिजिटल पेमेंट्स में Pay U के मुकाबले पेटीएम का मार्केट शेयर बढ़ा है. एक्टिव कस्टमर बेस में कंपनी की तेज ग्रोथ देखने को मिल रही है. हालांकि, मौजूदा प्री-आईपीओ शेयरहोल्डर्स की ओर से बिकवाली का जोखिम आगे भी है. फिनटेक स्पेस काफी कॉम्पिटेटिव है लेकिन वैल्यू बेहतर है और जोखिम दूर हो गए हैं.
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा हाथ लगी है. NSE पर स्टॉक ने 23 नवंबर 2022 को 438.35 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 75 फीसदी टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Paytm: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे
पेटीएम का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में घाटा 571 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 472.90 करोड़ था, जबकि पहली तिमाही (Q1FY23) में घाटा 650 करोड रुपये था. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 76 फीसदी (YoY) उछलकर 1914 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2021 तिमाही में यह 1086 करोड़ रुपये था. जबकि, जून 2022 तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू 14 फीसदी उछला है. मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी से कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू उछला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:38 PM IST