Stocks to buy: ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के शेयर में मंगलवार (31 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. कंपनी ने सोमवार को अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए थे. सप्‍लाई संबंधी दिक्‍कतों के चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट 93 फीसदी (YoY) घटा है. हालांकि, ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 37 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस गेल के स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.

GAIL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने गेल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 105 से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया है. सिटी (Citi) ने गेल की रेटिंग 'न्‍यूट्रल' से बढ़ाकर 'बाय' कर दी है. टारगेट प्राइस 95 से बढ़ाकर 110 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सभी सेमेंट में नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं, लेकिन अर्निंग्‍स में बॉटम आउट दिखा सकता है. रेगुलेटरी फैसलों का सपोर्ट मिलेगा. मैनेजमेंट को अगले 3-4 महीने में टैरिफ बढ़ाने पर स्‍पष्‍टता की उम्‍मीद है.  

मैक्‍वायरी (Macquarie) ने गेल पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 140 से घटाकर 125 रुपये किया है. जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर होल्‍ड की रेटिंग दी है. टारगेट 90 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नतीजों के बाद गेल के शेयर पर 115 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि गैस प्राइस वॉलेटिलिटी और LNG सप्‍लाई में दिक्‍कत के चलते मार्जिन्‍स प्रभावित हुए हैं. ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट 127 से घटाकर 116 कर दिया है.

GAIL: 32% मिल सकता है रिटर्न 

गेल इंडिया पर सबसे ज्‍यादा बुलिश टारगेट मैक्‍वायरी ने 125 रुपये का रखा है. 30 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 95 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का रिटर्न देखने मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न लगभग सपाट रहा है. 

दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजों की बात करें, तो गेल इंडिया की नेट प्रॉफिट 93 फीसदी घटकर 246 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3288 करोड़ रुपये था. गेल का ऑपरेशन से रेवेन्‍यू 37 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 35380 करोड़ रुपये हो गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें