Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सुस्ती है. निफ्टी और सेंसेक्स दायरे में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की सुस्ती में अगर आप पोर्टफोलियो में दम भरना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो स्टॉक्स सुझाए हैं. ये स्टॉक्स आपको शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से निवेशकों के लिए Tejas Networks और Deepak Fertilizers पर खरीदारी की राय दी है. 

शॉर्ट टर्म के लिए दो शेयर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने सबसे पहले तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर का भाव 635 रुपए के पास है. कंपनी में टाटा ग्रुप की मेजॉरिटी स्टेक है. देश में 5G रोलआउट से टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होगा. इसमें तेजस नेटवर्क्स भी शामिल है. ग्लोबल R&D बेस्ड टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी है. इसका मुख्य रूप से ऑप्टिकल, केबल और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी सभी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर को सर्विसेज प्रोवाइड करती है.

टाटा ग्रुप की कंपनी पर FIIs और DIIs को पसंद

बजट (Budget 2023) में भी सरकार का फोकस रूरल ऑप्टिकल फाइबर रोलआउट पर रह सकता है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी को तगड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश है, जिनकी हिस्सेदारी 20-21 फीसदी के आसपास है.  

बाजार के दिग्गज निवेशक शेयर पर बुलिश

साथ ही बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केड़िया (Vijay Kedia Portfolio Stocks) भी कंपनी में 3.42 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. तेजस नेटवर्क्स का शेयर अपने हाई से काफी टूट चुका है. ऐसे में शेयर को मौजूदा स्तर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 675 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 615 रुपए का है.

दीपक फर्टिलाइजर पर खरीदारी की राय 

उन्होंने दूसरा पिक फर्टिलाइजर सेक्टर से दिया है. इसमें दीपक फर्टिलाइजर के शेयर पर खरीदारी की राय है. कंपनी का कारोबार माइनिंग केमिकल, इंडस्ट्रियल केमिकल, क्रॉप न्युट्रिशियन प्रोडक्ट्स तैयार करती है. भारत की सबसे बड़ी नाइट्रिक एसिड बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का कंस्ट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के सेगमेंट में 71 फीसदी मार्केट शेयर है. इसके अलावा स्पेश्यालिटी और वॉटर सॉल्युएबल फर्टिलाइजर में भी मार्केट लीडर कंपनी है.

दीपक फर्टिलाइजर का मुनाफा 3 गुना बढ़ा

दीपक फर्टिलाइजर के फंडामेंटल काफी तगड़े हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 275 करोड़ रुपए का रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 93 करोड़ रुपए था. यानी कंपनी के मुनाफा में करीब 3 गुना इजाफा हुआ है. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 17.5 फीसदी है. कंपनी पर कम कर्ज है. कंपनी के PAT ग्रोथ का आंकड़ा देखें तो यह FY20 में 89 करोड़ रुपए का रहा, जो FY22 में बढ़कर 687 करोड़ रुपए का हो गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बजट तक फोकस में रहेगा फर्टिलाइजर सेक्टर

कंपनी पर FIIs और DIIs भी काफी बुलिश हैं. इनकी हिस्सेदारी 22.9 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. यह जून तिमाही के मुकाबले बढ़ा है. विकास सेठी के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से अच्छा करेगा. क्योंकि बजट तक फर्टिलाइजर सेक्टर फोकस में रहने वाले हैं. शेयर अपने हाई काफी फिसल चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से शेयर पर 840 रुपए का टारगेट और 775 रुपए का स्टॉप लॉस है.