Stocks to BUY: शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त रिकवरी दर्ज की गई. निचले स्तर से निफ्टी 370 अंक उछलकर 22147 पर बंद हुआ. चार दिनों से जारी गिरावट पर विराम भी लगा. 4 दिनों से FII की तरफ से जारी जोरदार बिकवाली थम गई. वीकेंड में ईरान और इजरायल के बीच नई टेंशन की खबर भी नहीं है. सुधरते मूड-माहौल के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 शेयरों को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

Share India Securities Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी का पहला स्टॉक Share India Securities है. यह शेयर इस हफ्ते 1678 रुपए के स्तर पर है. 1700 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1590 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2026 रुपए और लो 990 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 1.5 फीसदी और  दो हफ्ते में पौने 2 फीसदी की गिरावट आई है. इस महीने में  इसने सवा 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. हाल ही में दो अन्य स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन और ICICI सिक्योरिटीज ने शानदार रिजल्ट जारी किया है. ऐसे में पॉजिटिविटी ज्यादा है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर कोई 2-3 महीने का नजरिया रखता है तो 2000 रुपए का स्तर देखा जा सकता है.

VPRPL Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Vishnu Prakash R Punglia है. यह शेयर सवा चार फीसदी की मजबूती के साथ शुक्रवार को 167 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 242 रुपए और लो 99 रुपए है. 175 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 155 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते सवा फीसदी की तेजी, दो हफ्ते में 1 फीसदी की गिरावट और एक महीने में साढ़े चार फीसदी की मजबूती है. वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स की यह दमदार क्वॉलिटी वाली इन्फ्रा कंपनी है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. फंडामेंटल्स मजबूत है और मैनेजमेंट कॉम्पिटेंट हैं. लॉन्ग टर्म के लिए भी यह अच्छा इन्फ्रा प्ले है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)