गिरावट वाले बाजार में कमाई के लिए 2 Stocks, गुरुवार को रखें नजर और जानें टारगेट
Stocks to BUY: गिरते बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से एक्सपर्ट ने Ramkrishna Forgings और Orient Electric को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
Stocks to BUY: लगातार चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी 184 अंकों की गिरावट के साथ 22705 अंकों पर बंद हुआ. चुनावी रिजल्ट का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव बढ़ रहा है. इस मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से Ramkrishna Forgings और Orient Electric को आपके लिए चुना है.
Ramkrishna Forgings Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो कंपोनेंट कंपनी Ramkrishna Forgings को चुना है. यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 679 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी ऑटोमोबाइल्स के अलावा रेलवे के लिए भी काम करती है. इंडियन रेलवे, टाटा मोटर्स, BEML, BHEL जैसे दिग्गज इसकी क्लाइंट हैं. 40% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है और EV पर भी फोकस है. 665 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 710 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 6.47%, दो हफ्ते में 5% और एक महीने में 11% टूटा है.
Orient Electric Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद हाउसहोल्ड अप्लायंस बनाने वाली कंपनी Orient Electric है. यह शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 227 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. मुख्य रूप से यह कंपनी फैन और कूलर बनाती है. जीरो डेट कंपनी है जिसके फंडामेंटल्स अच्छे हैं. 218 रुपए के स्टॉपवलॉस के साथ 240 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 4.8 फीसदी और दो हफ्ते में 5.2 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)