शॉर्ट टर्म में कमाई कराएंगे ये 3 Stocks, मंगलवार को रखें नजर; जानें टारगेट डीटेल
Stocks to BUY: बाजार में तेजी का ट्रेंड है और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. इस तेजी के ट्रेंड में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: चार कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार में तेजी है. शुक्रवार को निफ्टी ने 22490 का रिकॉर्ड हाई बनाया. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Ion Exchange (India) Ltd, Delhivery और GMDC को आपके लिए चुना है. बता दें कि सोमवार को बाजार बंद रहेगा. ऐसे में मंगलवार को शॉर्ट टर्म के निवेशक इन स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं.
Ion Exchange Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Ion Exchange है. यह शेयर 536 रुपए पर है. 515 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 570 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 7 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है.
Delhivery Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Delhivery है. यह शेयर 406 रुपए के स्तर पर है. 400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 430 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह लॉजिस्टिक की दिग्गज कंपनी है. ई-कॉमर्स के लिए यह प्रमुख रूप से काम कर रही है. एक हफ्ते में शेयर में 5.3 फीसदी और दो हफ्ते में 5.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
GMDC Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद GMDC यानी गुजरात मिनरल्स है. यह शेयर 402 रुपए के स्तर पर है. 387 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 415 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह पावर, माइनिंग सेक्टर में मुख्य रूप से काम करती है. एक हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 2.5 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)