शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कमाई का तगड़ा मौका, इन 2 Stocks में मिलेगा झमाझम रिटर्न
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इस तेजी के बाजार में निवेशकों को मामूली करेक्शन से घबराना नहीं है, लेकिन हाई वैल्युएशन वाले स्टॉक्स में बड़े करेक्शन को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में दो स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. पहला स्टॉक Godawari Power और दूसरा Sanghvi Movers है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Godawari Power Share Price Target
Godawari Power का शेयर 1121 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1175 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1090 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. रायपुर आधारित यह कंपनी पावर और स्टील बिजनेस में है. मुख्य रूप से यह स्टील वायर्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी के पास कैप्टिव पावर और आयरन ओर माइन्स हैं. कैपेसिटी एक्सपैंशन का इसे फायदा मिलने वाला है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 31, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Godawari Power को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/BZIY1sFai6
Sanghvi Movers Share Price Target
Sanghvi Movers का शेयर 4 फीसदी की तेजी का साथ 1168 रुपए पर बंद हुआ. 1225 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1150 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह हाइड्रोलिक क्रेन्स प्रोवाइड करने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. इस सेक्टर को ग्रोथ का डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. कंपनी के पास 400 से अधिक क्रेन्स हैं और अपने सेगमेंट में 50% से अधिक मार्केट शेयर है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:02 PM IST