Stocks to BUY: रिजल्ट का सीजन चल रहा है और बाजार ऑल टाइम हाई पर है. अगले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Finolex Industries, Cyient DLM और Shriram Pistons में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

Finolex Industries Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Finolex Industries है. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर 331 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 356 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. शॉर्ट टर्म के लिए 350 रुपए का टारगेट और 320 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बजट में सरकार का फोकस एग्रीकल्चर और रूरल इकोनॉमी पर होगा. यह कंपनी इसी सेगमेंट को प्ले करती है.

Shriram Pistons Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Shriram Pistons है. यह शेयर 1919 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 2325 रुपए का है. 1950 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1875 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक्सपोर्ट से अच्छा रेवेन्यू आता है. देश-दुनिया की दिग्गज ऑटो कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. जून तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है. वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है.

Cyient DLM Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Cyient DLM  है. इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर 790 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 884 रुपए का है. 825 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 770 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह कंपनी एयरोस्पेस एंड डिफेंस, मेडिकल इक्विपमेंट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. सरकार का फोकस मेक इन इंडिया पर होगा जिसका फायदा ऐसी कंपनियों को होगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)