Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में ब्रेकआउट मिलता दिखा और आखिरकार शुक्रवार को शेयर बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 21895 और सेंसेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 72568 अंकों पर बंद हुआ. 4 दिग्गज IT कंपनियों की तरफ से अच्छे रिजल्ट आए हैं. बाजार का सेटिंमेंट हाई है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स का चयन किया है.

Share India Securities

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैश मार्केट में एक्सपर्ट ने Share India Securities को चुना है. यह शेयर 1830 रुपए पर बंद हुआ. 1925 रुपए का टारगेट और 1780 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते के आधार पर यह स्टॉक फ्लैट है और एक महीने में 2.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है.

Dilip Buildcon 

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इन्फ्रा स्टॉक Dilip Buildcon है. यह शेयर 410 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 430 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते शेयर में 4.3 फीसदी और एक महीने में 3.3 फीसदी का उछाल आया है.

PFC Future

फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटिगरी में एक्सपर्ट ने PFC यानी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को चुना है. जनवरी फ्यूचर 403 रुपए पर बंद हुआ. 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 410 और 415 रुपए का टारगेट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)