बिकवाली के माहौल में कमाई वाले 2 नगीने Smallcap Stocks, जानें Expert का टारगेट-Stoploss डीटेल
Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार में बिकवाली हावी है. इस गिरावट वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Carysil और Cigniti Technologies को चुना है. जानें टारगेट, स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा. सेंसेक्स 65 हजार के नीचे आ गया है. निफ्टी 19400 के स्तर पर है. विदेशी निवेशक पिछले 3 हफ्ते से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट के कारण सेंटिमेंट कमजोर हो रहा है. ऐसे में निवेशक संभल कर पोजिशन बनाएं. फिसलते बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Carysil Ltd और Cigniti Technologies को चुना है.
Carysil Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद प्लास्टिक मॉड्यूलर बनाने वाली कंपनी कैरेसिल लिमिटेड है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 645 रुपए (Carysil Share Price) के स्तर पर है. किचन सिंक बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी है जिसका ग्लोबल मार्केट शेयर 10 फीसदी के करीब है. कंपनी किचन अप्लायंस भी बनाती है. शॉर्ट टर्म टारगेट 675 रुपए और स्टॉपलॉस 630 रुपए का होगा.
Fundamental Analysis of Carysil
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो हाल ही में किए गए कैपेसिटी एक्सपैंशन का फायदा आने वाली तिमाही में होगा. रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 21 फीसदी है. वैल्युएशन के लिहाज से पीयर्स से सस्ता मिल रहा है. कई दिग्गज निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 740 रुपए का है. वर्तमान में उस स्तर से यह 12-13 फीसदी सस्ता मिल रहा है.
Cigniti Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद स्मॉलकैप सॉफ्टवेयर कंपनी सिग्निटी टेक्नोलॉजी है. इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी है और यह पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 819 रुपए (Cigniti Technologies Share Price) पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 850 रुपए और 805 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी सॉफ्टवेयर टेस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है. 24 से अधिक देशों में इसके क्लाइंट हैं. फॉर्च्यून-500 कंपनियों में 60 से अधिक इनके क्लाइंट हैं.
Fundamental Analysis of Cigniti Technologies
कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न रेशियो की बात करें तो रिटर्न ऑन इक्विटी 28 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 35 फीसदी है, कर्ज ना के बराबर है. P/E मल्टीपल 12 टाइम्स है जो आकर्षक वैल्युएशन है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें