रिकवरी के बीच इन 2 Stocks में शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका, जानें ट्रिगर्स और टारगेट डीटेल
Stocks to BUY: पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी रिकवरी आई है. बदलते मूड में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 शेयर का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: भयंकर बिकवाली के बाद लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी आज 201 अंक मजबूत होकर 22821 अंकों पर क्लोजिंद दिया. शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. RBI MPC की बैठक के फैसले आएंगे और वीकेंड में मोदी सरकार का शपथग्रहण संभव है. इस ट्रेंड और माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Azad Engineering Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो एंशिलियरी कंपनी Azad Engineering को चुना है. साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1549 रुपए पर बंद हुआ. हैदराबाद स्थित कंपनी के शेयर के लिए 1625 रुपए का टारगेट और 1495 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 2 दिनों से शेयर में जोरदार तेजी है और यह 1468 से 1550 के स्तर तक पहुंचा है. यह कंपनी एयरोस्पेस के लिए कंपोनेंट बनाती है. फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी का 85% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी और दो हफ्ते में 11 फीसदी का उछाल आया है.
Happiest Minds Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की कंपनी Happiest Minds है. यह शेयर 4 फीसदी की मजबूती के साथ 820 रुपए पर बंद हुआ. 4 जून को शेयर ढ़ाई फीसदी टूटकर 765 पर बंद हुआ था. पिछले दो दिनों में अच्छी रिकवरी आई है. 790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 840 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी AI, क्लाउड और ऑटोमेशन बिजनेस में है. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी अग्रेसिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)