शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. इन दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 750 अंक फिसला. आज FII ने 1878 करोड़ रुपए की बिकवाली की. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि यह गिरावट अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निवेश का मौका लेकर आता है. कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए उन्होंने दो बेहतरीन स्टॉक्स का चयन किया है. पहला स्टॉक AIA Engineering और दूसरा Triveni Turbine है. आइए जानते हैं कि शॉर्ट टर्म का टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.

AIA Engineering share price target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआईए इंजीनियरिंग का शेयर आज 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 3465 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका शॉर्ट टर्म टारगेट 3600 रुपए और 3410 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक हाई 3617 रुपए और लो 2358 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 8.25 फीसदी और तीन महीने में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इसने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.

AIA Engineering Q1 Results

यह एक इंजिनियरिंग कंपनी है जो सीमेंट, पावर और माइनिंग इंडस्ट्री के लिए काम करती है. क्लाइंट लिस्ट जबरदस्त है जिसमें अंबुजा सीमेंट का भी नाम आता है. बुधवार को कंपनी ने रिजल्ट जारी किया है.  नेट प्रॉफिट 43 फीसदी उछाल के साथ 272 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 32.4 फीसदी का रहा. FII, DII की करीब 39 फीसदी हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर कंपनी का फंडामेंटल काफी अच्छा है.

Triveni Turbine Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद एक और इंजीनियरिंग कंपनी त्रिवेणी टरबाइन है. यह शेयर आज 1.3 फीसदी उछाल के साथ 398 रुपए (Triveni Turbine Share Price) पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 430 रुपए और लो 172 रुपए है.   इसके लिए एक्सपर्ट का शॉर्ट टर्म टारगेट 420 रुपए और 385 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते तीन महीने में इस कंपनी के स्टॉक में करीब 14 फीसदी और इस साल अब तक 53 फीसदी का उछाल आया है.

Triveni Turbine Q1 Results

1 अगस्त यानी मंगलवार को कंपनी ने रिजल्ट जारी किया था. कंपनी के प्रॉफिट में 59 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 61 करोड़ रुपए रहा. EBITDA रिकॉर्ड 84.3 करोड़ रुपए का रहा और इसमें सालाना आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. 376 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रेवेन्यू रहा और इसमें 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. ऑर्डर बुकिंग 26 फीसदी उछाल के साथ 453 करोड़ रुपए का है. इस कंपनी का प्रजेंस 70 से अधिक देशों में है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें