रिकॉर्ड हाई बाजार में ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए 2 शानदार स्टॉक्स, शुक्रवार को रखें नजर
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में करनी है कमाई तो एक्सपर्ट ने आपके लिए Power Mech और PNC Infra को चुना है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स ने गुरुवार को पहली बार 83000 का आंकड़ा पार किया है. बाजार में चारों तरफ तेजी देखी जा रही है. इस तेजी के माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कैश मार्केट में Power Mech, PNC Infra को शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए चुना है. इसके अलावा Aditya Birla Capital Fut को में भी पोजिशन लेने की सलाह दी है. जानिए कमाई की पूरी स्ट्रैटिजी क्या है.
Power Mech Share Price Target
Power Mech का शेयर आज करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 6565 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 6800 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 6350 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह पावर सेक्टर के लिए EPC प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ओवरसीज बिजनेस भी है. क्लाइंट लिस्ट में वेदांता, अडाणी पावर, टाटा पावर जैसी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां हैं. 57000 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. कर्ज कम है और रिटर्न रेशियो शानदार है.
PNC Infra Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद PNC Infra है. यह शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 460 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 445 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 480 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह कंपनी रोड, ब्रिड, हाइवे, फ्रेट कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 14000 करोड़ रुपए के करीब है. 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर भी है. इस फिस्कल में कंपनी 12000 करोड़ के फ्रेश ऑर्डर की उम्मीद करती है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. मार्जिन्स रेशियो काफी हेल्दी है.
Aditya Birla Capital Fut Target
F&O सेगमेंट से एक्सपर्ट ने Aditya Birla Capital Fut को चुना है. इस समय NBFC स्पेस में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. रेट कट की उम्मीदों के बीच इस सेगमेंट में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. 230 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 215 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)