Stocks to BUY: शेयर बाजार में बजट के पहले की सुस्ती दिखाई दे रही है. बाजार गुरुवार (11 जुलाई) को भी बाजार तेज उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट बंद हुए हैं. लेकिन इंडेक्सेस के इतर, स्टॉक्स में भरपूर एक्शन दिखाई दे रहा है. ट्रिगर्स और खरीदारी पर शेयरों में तेजी जारी है. इस बीच पोजीशनल टर्म के लिए दो शेयरों में खरीदारी की राय आ रही है. अगर अगले 1 से 3 महीने में बढ़िया स्टॉक्स से मुनाफा कमाना है, तो इन दो शेयरों में अभी खरीदारी करके चल सकते हैं. 

HCC पर आई खरीदारी की राय (Hindustan Construction Company)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Choice Equity Broking ने HCC पर खरीदारी की राय दी है. स्टॉक अभी 51.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि हाल ही में इसके डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिखा है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है, इससे ये स्टॉक आगे और चढ़ सकता है. इसके आगे ₹59.5 पर जाने का अनुमान है. डाउनसाइड पर ₹49.5 का सपोर्ट लेवल रखना है. ये अपने एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेजेज के ऊपर चल रहा है, जहां से बुलिश राय बन रही है. इसमें आपको ₹47.5 का स्टॉपलॉस रखकर चलने की सलाह है. अगर ये ₹50 के आसपास आता है तो इसे खरीदने की सलाह है.

MGL को खरीदने की सलाह (Mahanagar Gas Ltd.)

MGL अभी 1706 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. SBI Securities ने इसमें BUY की सलाह दी है. टारगेट 1,880.06 रुपये रखा है, जोकि मौजूदा भाव का 10 फीसदी है. आपको 3 महीनों के लिए इसमें पैसा लगाकर चलना है. CNG नेटवर्क में विस्तार और Maruti Suzuki, Hyundai India, Tata Motors और Ashok Leyland जैसी कंपनियों की ओर से पैसेंजर और कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सीएनजी गाड़ियां उतारने से कंपनी के लिए अच्छा आउटलुक बन रहा है. इसके साथ ही पिछले कुछ महीने में नैचुरल गैस की सप्लाई और कीमतें भी स्थिर हुई है, जोकि कंपनी के लिए अच्छी खबर है.