शेयर बाजार में गिरावट है. ऐसे में सभी स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. यह बिकवाली निवेशकों के अच्छे शेयर्स को निचले स्तर पर खरीदने का मौका दे रहा है. जिस तरह क्रूड का भाव लंबे समय से डाउनट्रेंड में है और आने वाले समय में यह 75-80 डॉलर प्रति बैरल की रेंज में बने रहने की उम्मीद है. सस्ता क्रूड एयरलाइन कंपनियों के लिए काफी फायदे का सौदा होता है. स्पाइजेट एक ऐसी कंपनी है जो सालों की क्राइसिस के बाद बाहर निकलने की तैयारी में है. इस स्टॉक को एक्सपर्ट ने फेस्टिव पिक के तौर पर चुना है. यह शेयर 63 रुपए के स्तर पर है.

SpiceJet में फंडामेंटल और टेक्निकल तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटक सिक्योरिटीज के  श्रीकांत चौहान ने फेस्टिव पिक के तौर पर SpiceJet शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री इस समय तेजी में है. क्रूड के भाव में भी अच्छी गिरावट आई है. कंपनी नें फंडामेंटल तौर पर कई बड़े सुधार किए हैं. टेक्निकल आधार पर स्टॉक में भी खरीद का अच्छा मौका बन रहा है. 60 रुपए की रेंज में आकर यहां रिवर्सल दिखा है जो नई तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.

SpiceJet Share Price Target

एक्सपर्ट का मानना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल आधार पर यह शेयर तेजी के लिए तैयार है. आने वाले कुछ महीनों में यह 110 रुपए का स्तर दिखा सकता है. वर्तमान स्तर से यह 70-75 फीसदी ज्यादा है. 110 रुपए का स्तर इसका 2020 का उच्चतम स्तर है. स्पाइसजेट के शेयर में यह तेजी वहां तक पहुंच सकती है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 54 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

SpiceJet Share Price History

SpiceJet के शेयर ने 16 सितंबर को 80 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 52 वीक्स लो 34 रुपए का है जो इसने 26 अक्टूबर 2023 को बनाया था. इसका ऑल टाइम हाई 153 रुपए का है जो इसने अगस्त 2019 में बनाया था. अप्रैल 2023 में इसने 26 रुपए का ऑल टाइम लो  बनाया था.  पिछले एक महीने में शेयर फ्लैट रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 16 फीसदी, इस साल अब तक 3 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)