Stocks to BUY: नया साल आने वाला है और निवेशकों की नजर है बाजार के आउटलुक और स्टॉक्स के मूवमेंट पर. नए साल के पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर अब ऐसे शेयरों पर है, जो निवेशक अपने पोर्टफोलियो के लिए चुन सकते हैं. अगले एक साल में कमाई किन शेयरों में हो सकती है, इसके लिए SMIFS के शरद अवस्थी और MOFSL के चंदन तापड़िया ने दो शेयर सुझाए हैं.

NEW YEAR PICKS 2025 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SMIFS के शरद अवस्थी की ने क्यों दी Craftsman Automation में खरीदारी की राय?

BUY Craftsman Automation

कंपनी ऑटो सेक्टर से जुड़ी हुई है. सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है. आने वाले समय में कंपनी के कैपेक्स प्लान और जो 3-4 एक्विजिशन हुए हैं, उनसे इन्हें फायदा मिलेगा. Subeam के एसेट मॉनेटाइजेशन का इन्हें फायदा मिलेगा. अगले 2-3 साल कंपनी के लिए अच्छे रह सकते हैं, ऐसे अनुमान आ रहे हैं. 

शेयर अभी 5,049 रुपये के आसपास चल रहा है. 12 महीनों की अवधि के लिए इसमें 6,750 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करने की सलाह है. 

चंदन तापड़िया  ने क्यों दी Zomato में खरीदारी की राय? 

BUY Zomato Ltd

MOFSL के चंदन तापड़िया की ओर से नए साल में अच्छे रिटर्न के लिए Zomato में खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी 298 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 260 के सपोर्ट से खरीदारी की सलाह है. 350 का टारगेट लेकर निवेश करें. वीकली चार्ट पर स्टॉक लगातार हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है. कोई भी छोटा सा डिप खरीदारी का मौका दे रहा है. काउंटर का मेजर ट्रेंड पॉजिटिव है और डिजिटल इंडिया थीम भी अभी फोकस में है, तो इस काउंटर पर खरीदारी की सलाह है.