₹48 का स्टॉक 55% की तेजी के लिए तैयार, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स पोर्टफोलियो के लिए करें BUY
Stocks to BUY: पटेल इंजीनियरिंग का शेयर 52 वीक्स के करीब 48 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऑर्डर बुक मार्केट कैप से करीब 5 गुना ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कवरेज की शुरुआत की है और 55% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: पटेल इंजीनियरिंग एक स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी है. 1949 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी और पिछले 7 दशकों में इसने 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. इन प्रोजेक्ट्स में 87 से अधिक डैम, 300 किलोमीटर लंबा टनल, 15000 mwh से अधिक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स और 1200 किलोमीटर से लंबा रोड कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया गया है. भारत के अलावा इसने इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल और मॉरिशस जैसे देशों में भी प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन किया है. फिलहाल यह शेयर 52 वीक्स लो के करीब 48 रुपए (Patel Engineering Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Patel Engineering Share Price Target
Patel Engineering के शेयर में आईडीबीआई कैपिटल ने कवरेज की शुरुआत की है. BUY की रेटिंग के साथ 76 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 55% से अधिक है. इस स्टॉक ने फरवरी 2024 में 79 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था और लो 46 रुपए का है जो इसने अक्टूबर 2024 में बनाया था. फिलहाल यह शेयर 48 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी पर ग्रॉस डेट 1438 करोड़ रुपए है.
रेवन्यू और मार्केट कैप से करीब 5 गुना ऑर्डर बुक
अपनी रिपोर्ट में IDBI Capital ने कहा कि यह कंपनी हाइड्रो पावर प्लांट, टनल, अर्बन इन्फ्रा, इरिगेशन समेत कई तरह के प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 19100 करोड़ रुपए से अधिक है. यह पिछले 12 महीने के रेवेन्यू का 4 गुना है. कंपनी का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए के करीब है. उसके मुकाबले यह ऑर्डर बुक करीब साढ़े चार गुना है. हाइड्रो पावर प्लांट्स को लेकर मेगा कैपेक्स होने वाला है जिसका यह डायरेक्ट बेनिफिशियरी होगा. इस सेगमेंट में 30GW+ से अधिक की बिडिंग अपॉर्च्युनिटी कंपनी के पास है.
Patel Engineering Growth Outlook
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर कविता शिरविकर ने Q2 रिजल्ट के बाद कॉन्फ्रेस कॉल में कहा था कि बजट 2024 में 11.11 लाख करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स का ऐलान किया गया था. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 15000 MW के हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. हिमाचल और जम्मू सरकार ने 6000 MW से अधिक हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. 60000 MW के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछताछ हुई है. 7 हजार करोड़ के जल जीवन मिशन का बजट है. 2500 किलोमीटर से लंबा टनल प्रोजेक्टस प्रस्तावित है. कुल मिलाकर कंपनी के सामने बड़ी अपॉर्च्युनिटी अलग-अलग इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को लेकर है.
64% रेवेन्यू हाइड्रो पावर सेगमेंट से आता है
Q2 रिजल्ट के बाद कंपनी ने बताया था कि उसका 64% ऑर्डर बुक हाइड्रो पावर सेगमेंट और 21% इरिगेशन प्रोजेक्ट्स को लेकर है. देश में इस समय 18 GW के हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्टस कंस्ट्रक्शन फेज में हैं. 2032 तक इस कैपेसिटी को 67 GW पर पहुंचाने की योजना है. पिछले दिनों सरकार ने 12460 करोड़ रुपए का एलोकेशन 31.35 GW के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स को लेकर किया था. इसके अलावा 2030 तक 47 GW के हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज प्लांट (PSP) का लक्ष्य रखा गया है.
21% रेवेन्यू वाटर एंड इरिगेशन प्रोजेक्ट्स से
इरिगेशन और वाटर मैनेजमेंट की बात करें तो बजट 2024 में 93000 करोड़ का ऐलान 22 लाख किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को लेकर किया गया था. मिनिस्ट्री ऑफ जलशक्ति के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया था. रिवर इंटर-लिकिंग से बाढ़ कम हुई है और इस दिशा में बड़े स्तर पर काम बाकी है. कंपनी का 21% रेवेन्यू इस सेगमेंट से आता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)