Stocks to buy: अगले एक साल के लिए 100 रुपए से सस्ते इन 5 शेयरों में करें निवेश, 150% तक रिटर्न संभव
Stocks to buy: अगल आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 150 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Stocks to buy: बीते हफ्ते सेंसेक्स 60 हजार के करीब बंद हुआ. फंडामेंटल आधार पर देखें तो बाजार की चाल आर्थिक संकट से पूरी तरह अप्रभावित है. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि दुनियाभर के बड़े सेंट्रल बैंक महंगाई को काबू में लाने के लिए इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं. हाल ही में यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में ऐतिहासिक वृद्धि की. 2 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व फिर से इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा. इससे लिक्विडिटी में कमी आ रही है. हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था का फंडामेंटल बेहतर स्थिति में है. GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर है. रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है. ऐसे में मीडियम टर्म में बाजार बुलिश रहने की उम्मीद है. IIFL Securities के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने अगले एक साल के लिहाज से 100 रुपए से कम के इन पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ये शेयर 100 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
IDFC First Bank में 78 फीसदी का रिटर्न संभव
IDFC First Bank के लिए अगले एक साल का टार्गेट 100 रुपए रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 56 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 78 फीसदी ज्यादा है. 59.45 रुपए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर और 28.95 रुपए न्यूनतम स्तर है. बीते तीन महीने में इस शेयर ने 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज ने 70 रुपए का टार्गेट दिया है. सितंबर तिमाही में प्रॉफिट में 266 फीसदी का उछाल आया. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 17 फीसदी की तेजी आई.
Suzlon Energy में 150 फीसदी का रिटर्न संभव
Suzlon Energy का टार्गेट 20 रुपए रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 8.10 रुपए पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 150 फीसदी ज्यादा है. तीन महीने में इस शेयर ने 33 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के 1200 करोड़ के राइट इश्यू को 1.8 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला. अडाणी ग्रीन एनर्जी से कंपनी को 48.3 MW का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है.
Tata Steel में 100 फीसदी का रिटर्न संभव
Tata Steel के लिए टार्गेट प्राइस 200 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 101 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 100 फीसदी ज्यादा है. ग्रीन स्टील के लिए कंपनी को पहला क्लाइंट फोर्ड के रूप में मिला है.
Renuka Sugar में 115 फीसदी का रिटर्न संभव
Renuka Sugar के लिए टार्गेट प्राइस 120 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 56 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 115 फीसदी ज्यादा है. इस साल अब तक इस शेयर ने 86 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2025 तक सरकार की योजना 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर है. इथेनॉल प्रोडक्शन के लिए 61 प्रोजेक्ट्स को अभी मंजूरी दी गई है. ब्लेंडिंग टार्गेट के कारण शुगर कंपनियों को बहुत फायदा होगा.
Orient Paper में 45 फीसदी का रिटर्न संभव
Orient Paper के लिए 70 रुपए का टार्गेट रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 75 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर ने बीते तीन महीने में करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी सीके बिड़ला ग्रुप की है. जी बिजनेस के एडिटर इन चीफ अनिल सिंघवी ने इस दिवाली इस शेयर में निवेश की सलाह दी थी और उन्होंने लॉन्ग टर्म का टार्गेट 75 रुपए का रखा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)