सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बर्थडे है. बिग बी के जन्मजदिन को फैंस सेलिब्रेट कर रहे हैं. ज़ी बिजनेस भी बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट्स के साथ बेहद खास सेलिब्रेशन कर रहा. एक्सपर्ट्स में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी, आनंद राठी वेल्थ के सिद्धार्थ सेडानी और ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन शामिल हुए. तीनों एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए लंबी अवधि के लिए 3-3 शेयरों में निवेश की राय दी, जो अमिताभ बच्चन के फिल्मों और एक्टिंग कैरियर से प्रेरित हैं.   

संदीप जैन में दिए 3 दमदार स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन ने खरीदारी के लिए ऑटोमोटिव एक्सेल्स के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का कंसोलिडेशन देखने को मिला है. शेयर 19 के PE मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. डिविडेंड यील्ड भी 1.5% का है. RoCA 30-13% का है. उन्होंने कहा जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा. मार्च और दिसबंर तिमाही भी दमदार रहा था. संदीप जैन ने कहा कि शेयर 3-6 महीने में 2550 और 2590 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है.

संदीप जैन ने दूसरा शेयर ACE का चुना है. उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कामकाज से जुड़ी बड़ी कंपनी है. इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन और एग्री इक्विपमेंट के कारोबार में भी है. ऑर्डरबुक भी जबरदस्त है. पिछले 3 साल में सेल्स की CAGR 22-23% के आसपास है. शेयर में 790 और 830 रुपए का टारगेट के लिए खरीदारी की राय है. टारगेट के लिए 3-6 महीने की अवधि रखने की सलाह है. 

संदीप जैन ने तीसरा शेयर अनूप इंजीनियरिंग को चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर 3-6 महीने की अवधि में शेयर 2350 और 2390 रुपए का अपसाइड टच कर सकता है. कंपनी हीट एक्सचेंजर्स, रिएक्टर्स , प्रेशर वेसेल्स, कॉलम टॉवर्स बनाती है. कंपनी ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेम, LNG, हाइड्रोजन, फर्टिलाइजर कंपनियों के लिए कारोबार करती है. 

सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा 3 शेयर

सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिव पर उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के तर्ज पर NBFC सेक्टर का दिग्गज शेयर चुना है. उन्होंने Bajaj Finance में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 12 महीने के लिए 9650 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

दूसरी तिमाही में AUM ग्रोथ 33% रहने का अनुमान है, जोकि 2.9 लाख करोड़ रुपए का है. न्यू लोन Grew भी 26% रह सकता है.उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन के चलते सेल्स में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है. फाइनेंसिंग के कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 30% है, जोकि आगे बढ़ेगा.  

सिद्धार्थ सेडानी ने निवेशकों को APL Apollo Tubes में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिग बी कंपनी का विज्ञापन करते थे. शेयर पर 12 महीने के लिए 1760 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी स्ट्रक्चरल ट्यूब का मार्केट लीडर है. कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 55% है.  हर घर जल जैसी सरकारी योजना से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है. 

सिद्धार्थ सेडानी ने तीसरा शेयर रेटगेन ट्रैवल टेक को चुना है. शेयर में खरीदारी के लिए 700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए यह टारगेट 12 महीने की अवधि के लिए है. कंपनी ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में SaaS सॉल्यूशंस देती है. 

विकास सेठी के पसंदीदा 3 स्टॉक्स

विकास सेठी ने Big B के बर्थडे पर शहंशाह शेयर चुना है. उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर का दिग्गज शेयर HAL जबरदस्त रिटर्न देने के लिए बिल्कुल तैयार है. कंपनी एयरो स्पेस और डिफेंस सेक्टर को कैटर करती है. फाइटर, जेट, हेलिकॉप्टर बनाती है. सरकार का भी फोकस डिफेंस सेक्टर पर है, जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है. इसके तहत लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. शेयर पर 12 महीने के लिए 2250 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 

विकास सेठी ने निवेशकों को ION एक्सचेंज में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, वॉटर रीसाइक्लिंग, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के कारोबार से जुड़ी हुई है. ION एक्सचेंज ने दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा इंस्टॉलेशन लगाए हैं. वॉटर प्योरिफायर के बिजनेस में भी है. उन्होंने कहा कि शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर 12 महीने की अवधि में 650 रुपए का अपसाइड टच कर सकता है.  

विकास सेठी ने तीसरा शेयर CDSL को चुना है. उन्होंने शेयर में खरीदारी के साथ 1750 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि 12 महीने की अवधि के लिए है. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरीज है. शेयर और बॉन्ड को डिमैटेरियलाइज्ड फॉर्म में सुरक्षित रखती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)