Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. बाजार सुस्ती के बाद अच्छी रिकवरी दिखा सकते हैं. ग्लोबल बाजारों से भी अच्छा सपोर्ट है. इंडेक्सेस पर भले ही गिरावट रही हो, लेकिन स्टॉक्स में भरपूर एक्शन देखने को मिला है. इंट्राडे में कमाई कराने वाले कई स्टॉक्स भी हैं. जो ट्रिगर्स के दम पर चढ़ेंगे. ऐसे में सही वक्त पर सही स्टॉक में दांव चलना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे 2 स्टॉक्स चुने हैं, जो आज अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. इनमें खरीदारी की राय है. आइए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस भी जान लेते हैं.

Buy Dixon Tech Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dixon Tech के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस आपको 12,300 पर रखना है. टारगेट प्राइस 12550, 12650, 12800 का रहेगा. दरअसल, कंपनी की सब्सिडियरी Padget Electronics ने HP India Sales के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी नोटबुक, डेस्कटॉप और All-in-one PCs के उत्पादन के लिए साथ काम करेंगी. इस खबर के दम पर इस स्टॉक में तेजी दर्ज हो रही है.

Buy Prataap Snacks

Prataap Snacks में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 800 रुपये पर रखकर चलिए. टारगेट प्राइस 825, 832, 840 का रहेगा. नमकीन उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए अच्छी खबर आई है. कल जीएसटी काउसिंल की 54वीं बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, काउंसिल ने नमकीन पर लगने वाली GST (Goods & Services Tax) रेट को 18% से घटाकर 12% कर दिया है.