Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में हल्की सुस्ती दिखाई दे रही है. हालांकि, बाजार फिर अपने रिकॉर्ड हाई के आसपास बने हुए हैं. बुधवार (25 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर हैं. हालांकि, गिफ्ट निफ्टी पर सुस्ती के बाद प्री-ओपनिंग में भी बाजार नरम संकेत ही दिखा रहे थे. लेकिन इसके बावजूद कुछ बढ़िया ट्रिगर्स के चलते दमदार स्टॉक्स में पैसा लगाने की राय आ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Vedanta Futures, Piramal Pharma Cash और MCX Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy Vedanta Futures:

Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 464 पर रखना है. टारगेट प्राइस 474, 480, 488 पर रहेगा. मेटल्स में दुनियाभर के बाजारों में मजबूत बाउंसबैक आया है. कमोडिटीज़ में आए इस रिवाइवल का फायदा वेदांता को सबसे ज्यादा मिलेगा.

Buy MCX Futures:

MCX के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 5850 पर दे रहे हैं और टारगेट प्राइस 6000, 6075, 6200 का दिया हुआ है. F&O ट्रांजैक्शन के चार्जेज में रिवीजन होना कंपनी के लिए अच्छी खबर है. हम मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर वाले स्टॉक्स पर बहुत बुलिश हैं. इसके साथ ही सोने के दामों और वॉल्यूम में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी भी इनके लिए पॉजिटिव ट्रिगर है.

Buy Piramal Pharma Cash:

कैश मार्केट से Piramal Pharma में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 213 पर रखना है और टारगेट प्राइस 221, 225, 228 का रहेगा. कंपनी की कल एनालिस्ट मीट थी. मैनेजमेंट को विश्वास है कि आगे ग्रोथ बहुत मजबूत रहेगा. स्टॉक अभी आकर्षक वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है.