दिवाली का समय नजदीक आ गया है और यह निवेश के लिहाज से सबसे अहम समय माना जाता है. बाजार में इस समय उठापटक जारी है. ग्लोबल फैक्टर्स बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. इजरायल युद्ध के कारण हालात असामान्य हैं. Crude Oil में तेजी, फेडरल रिजर्व का अग्रेसिव रुख और नतीजन बॉन्ड यील्ड में मजबूती बाजार के लिए निगेटिव संकेत हैं. इस माहौल में अगर आप कुछ महीने के लिहाज के खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने Paytm को चुना है. यह शेयर 913 रुपए (Paytm Share Price) पर है.

Paytm Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया यानी DII PICK के रूप में Paytm का शेयर चुना है. टेक्निकल आधार पर यहां तेजी का मोमेंटम बनता दिख रहा है. सपोर्ट लगातार ऊपर शिफ्ट हो रहा है. टेक्निकल प्राइस स्ट्रक्चर के आधार पर 1020 रुपए का पहला और 1050 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 850 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 913 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 15% ज्यादा है.

Paytm Share Price History

20 अक्टूबर को पेटीएम का रिजल्ट आया था. उसी दिन इस स्टॉक ने 999 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. अभी यह शेयर 913 रुपए पर है. रिजल्ट के बाद से स्टॉक में करीब 9% की गिरावट आई है. रिजल्ट के बाद से अब तक कंपनी ने 870 रुपए का लो छुआ है. ऐसे में एक्सपर्ट का टारगेट मजबूत बेस पर स्थित है. रिस्क रिवॉर्ड की बात करें तो पोजिशनल आधार पर टारगेट वर्तमान स्तर से 137 रुपए अपसाइड है. डाउनसाइड में 63 रुपए नीचे स्टॉपलॉस दिया गया है जो 2:1 से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)