Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. निफ्टी 24500 के ऊपर सस्टेन करने का प्रयास कर रहा है लेकिन प्रॉफिट बुकिंग हावी है. सितंबर से नवंबर के बीच निफ्टी करीब 8% करेक्ट हुआ. बाजार पर अभी कई सारे फैक्टर्स हावी हैं, लेकिन रिकवरी का प्रयास भी जारी है. सलेक्टेड स्टॉक्स में एक्शन दिख रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए अगले 7-9 हफ्तों के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. Indian Hotels, LT Foods  और TVS Motor में  खरीद की सलाह है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.

TVS Motor Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Motor के शेयर में 2550 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 2343 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 2740 रुपए और 2860 रुपए का दिया गया है. यह टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की दिग्गज कंपनी है. 52 वीक्स हाई 2958 रुपए और लो 1871 रुपए है. मोमेंटम इंडिकेटर्स की बात करें तो 20, 50, 100 दिनों का DMA यानी डेली मूविंग ऐवरेज पॉजिटिव है जो अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है.

LT Foods Share Price Target

LT Foods के शेयर को 395 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 358 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 425 रुपए का पहला और 450 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह कंपनी कंज्यूमर फूड स्पेस में काम करती है. यह मुख्य रूप से राइस और राइस प्रोडक्ट्स बिजनेस में है. 80 देशों से अधिक में निर्यात करती है. दावत और  Royal इसके फ्लैगशिप ब्रांड हैं. 52 वीक्स हाई 448 रुपए और लो 160 रुपए है. मोमेंटम इंडिकेटर्स की बात करें तो 20, 50, 100 दिनों का DMA यानी डेली मूविंग ऐवरेज पॉजिटिव है जो अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है.

Indian Hotels Share Price Target

Indian Hotels के शेयर में 791 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 745 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस होटल स्टॉक के लिए पहला टारगेट 830 रुपए और दूसरा 860 रुपए का है. 52 वीक्स हाई 810 रुपए और लो 417 रुपए है. यह कंपनी प्रीमियम, लग्जरी होटल्स को मैनेज और ऑपरेट करती है. Taj, Ginger इसके फ्लैटगशिप ब्रांड हैं. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)