7-8 हफ्तों में करनी है कमाई तो खरीदें ये 2 Stocks, कल रखें नजर और जानें टारगेट
Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय टेक्निकल करेक्शन चल रहा है. जियो पॉलिटिकल सिचुएशन भी दबाव बना रहा है. इस कमजोर बाजार में अगले 7-8 हफ्तों के लिए ब्रोकरेज ने 2 स्टॉक्स को पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय करेक्शन चल रहा है. 3 कारोबारी सत्रों से लगातार निफ्टी गिरावट के साथ बंद हो रहा है. मंगलवार को यह 25800 के नीचे बंद हुआ. इधर जियो पॉलिटिकल सिचुएशन भी बदल रहा है. इसके अलावा मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने भी F&O को लेकर नियम टाइट किया है. टेक्निकल आधार पर बाजार में करेक्शन की संभावना है. इस मूड माहौल में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. ब्रोकरेज ने पोजिशनल आधार पर अगले 7-8 हफ्तों के लिए 2 स्टॉक्स को आपकी कमाई के लिए चुना है.
DLF Share Price Target
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 7-8 हफ्तों के लिहाज से रियल्टी कंपनी DLF के शेयर में खरीद की सलाह दी है. मंगलवार को यह शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 914 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पहला टारगेट 951 रुपए और दूसरा 997 रुपए का दिया गया है. गिरावट आने पर 845 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल को इस स्टॉक ने 967 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में कोई रिटर्न नहीं दिया है. दो हफ्ते का रिटर्न 6 फीसदी, एक महीने का रिटर्न 8 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न 11 फीसदी और छह महीने का रिटर्न माइनस 4 फीसदी है.
Tata Chemicals Share Price Target
ब्रोकरेज ने दूसरा स्टॉक टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी Tata Chemicals को चुना है. मंगलवार को यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 1132 रुपए पर बंद हुआ. 7 मार्च को स्टॉक ने 1350 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस रेंज में स्टॉक को खरीदें. पहला टारगेट 1186 रुपए और दूसरा टारगेट 1350 रुपए का है. 992 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में करीब 5 फीसदी और तीन महीने में सवा दो फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)