Stocks to BUY: शेयर बाजार इस हफ्ते रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इस बुल रन में कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि कई सारे स्टॉक्स ओवर वैल्युड हो चुके हैं. ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर पोर्टफोलियो में स्टॉक को एड करना चाहिए. ICICI सिक्योरिटीज के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. इन स्टॉक्स में आने वाले समय में अच्छे मूव्स की उम्मीद है. शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों में खरीदारी की सलाह है.

Advanced Enzyme Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फार्मा एंड ड्रग्स सेक्टर की कंपनी Advanced Enzyme को चुना है. यह शेयर 405 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए पहला टारगेट 570 रुपए और दूसरा 650 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 60 फीसदी ज्यादा है. 290 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 425 रुपए और ऑल टाइम हाई 504 रुपए है.

Greenply Industries Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Greenply Industries  को चुना है. यह शेयर आज साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 250 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टेक्निकल स्ट्रक्चर में बड़ी तेजी दिख रही है. 360 रुपए का टारगेट दिया गया है और 186 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह टारगेट 45 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 267 रुपए और ऑल टाइम हाई 401 रुपए है.

Solar Industries Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  Solar Industries को चुना है. यह शेयर 6872 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अच्छे कंसोलिडेशन के बाद इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. एक्सपर्ट ने अगले 1-3 महीने के लिहाज से 8200 और 9000 रुपए का टारगेट दिया है. 6180 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 7833 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक्सपर्ट का टारगेट  30 फीसदी  से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)