बीते हफ्ते शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स 64700 के ऊपर और निफ्टी 19189 पर बंद हुआ. IT, ऑटो और PSU Banks में शानदार तेजी रही. एचडीएफसी सिक्टोरिटीज के टेक्निकल  ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तो में निफ्टी 19500 तक पहुंच सकता है. 19050 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा कि 18 महीने के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट आया है. निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 19300 और दिवाली तक यह 20400 पर पहुंच सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए 6-9 महीने में कमाई का अच्छा मौका मिलने वाला है. आइए अगली 2-3 तिमाही के  लिए निवेश के आधार पर मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जिनमें कमाई का अच्छा मौका है.

Star Cement target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Star Cement को बीते हफ्ते निवेशकों के लिए चुना. इसमें अगले 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह है. 141 रुपए पर यह स्टॉक है और 155 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 10 फीसदी ज्यादा है. नॉर्थ-ईस्ट इंडिया का यह सबसे बड़ा सीमेंट मैन्युफैक्चरर है. अपने क्षेत्र में मार्केट शेयर 23 फीसदी है. सीमेंट की मांग मजबूत है. FY2024 के लिए वॉल्यू ग्रोथ का अनुमान 18 फीसदी है. FY23-FY25 के बीच Volume/Revenue/EBITDA/APAT का औसत ग्रोथ यानी CAGR 15%/13%22/%/14% रहने का अनुमान है. ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी का कंपनी को फायदा मिलेगा.

CSB Bank target price

HDFC सिक्योरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर बीते हफ्ते CSB Bank में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी है. यह स्टॉक 284 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 298 रुपए और लो 187 रुपए है. 267-272 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह और गिरावट आने पर 237-242 रुपए के रेंज में ऐड की सलाह है. 301 रुपए का पहला और 327 रुपए का दूसरा टारगेट है. टारगेट प्राइस CMP से 15 फीसदी से ज्यादा है.

Talbros Automotive target price

HDFC सिक्योरिटीज ने Talbros Automotive Components Ltd में भी अगले 6-9 महीने के लिहाज से खरीदारी की राय दी है. यह शेयर 743 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 764 रुपए और लो 370 रुपए है. इस स्टॉक में 715-735 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 645-660 रुपए के रेंज ऐड करने की सलाह है. पहला टारगेट 800 रुपए और दूसरा टारगेट 850 रुपए का है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 15 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)