Textile Stock to BUY: फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का भारत को बड़ा फायदा मिलने वाला है और इस समय कई देशों के साथ FTA महत्वपूर्ण चरण में है. चाइना प्लस फैक्टर भी इंडियन मैन्युफैक्चरर के लिए काफी पॉजिटिव है. PLI स्कीम से इसे बूस्ट मिल रहा है. स्मार्ट निवेशक इसका फायदा मीडियम टर्म में उठा सकते हैं. मीडियम टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने टेक्सटाइल कंपनी Welspun Living को चुना है. यह शेयर 154 रुपए पर है.

Welspun Living Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Welspun Living Share में स्मार्ट इन्वेस्टिंग की सलाह दी है. अगले 6-9 महीने के लिए खरीदारी करनी है. 175 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 154 रुपए के स्तर पर है. टारगेट करीब 10 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52  वीक हाई 170 रुपए है. ऑल टाइम हाई 171 रुपए है. छह महीने में इस Textile Stock में 50 फीसदी का उछाल आया है.

होम टेक्सटाइल में देश की सबसे बड़ी निर्यातक

Welspun Living 3 बिलियन डॉलर के वेल्सपन ग्रुप की कंपनी है. यह कंपनी होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स जैसे- बेडशीट, एडवांस टेक्सटाइल, फ्लोरिंग सॉल्यूशन समेत कई तरह के टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बनाती है. 50 देशों में इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं. यह देश की सबसे बड़ी होम टेक्सटाइल एक्सपोर्ट कंपनी है. इन-हाउस इन्फ्रास्ट्रक्चर फेसिलिटी है.

FTA का मिलेगा भरपूर फायदा

ग्लोबल मार्केट चाइना प्लस पॉलिसी पर बढ़ रहे हैं. इसका फायदा टेक्सटाइल सेक्टर को मिल रहा है. कंपनी का फ्लोरिंग बिजेनस तेजी से ग्रोथ कर रहा है. कॉटन की कीमत में गिरावट का फायदा मिल रहा है. कई देशों के साथ FTA की बात चल रही है. इससे डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर को काफी फायदा मिलेगा. यूके और यूरोप का बाजार मिलाकर US के बराबर है. FTA हो जाने के बाद बड़ी अपॉर्च्युनिटी यहां बनती दिख रही है.

Welspun Living Share Price History

यह शेयर 154 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 170 रुपए और ऑल टाइम हाई 171 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 15000 करोड़ रुपए के करीब है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी और एक साल में 110 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)