Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का ट्रेंड, सेंटिमेंट और आउटलुक पॉजिटिव है. बजट की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि इस बजट में भी सरकार पुरानी पॉलिसी को और आगे बढ़ाने और मजबूत करने का काम करेगी. पावर और इन्फ्रा सेक्टर को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव है. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से 2 शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स Indian Energy Exchange और IRB Infra हैं.

IEX Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IEX यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर 182 रुपए के स्तर पर है. इस लेवल पर खरीद की सलाह है. 200 रुपए का टारगेट और 173 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 188 रुपए का नया 52 वीक हाई और 179 रुपए का लो बनाया. इस हफ्ते शेयर में 1 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी और तीन महीने में 33 फीसदी का उछाल आया है. यह एक इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज है. गर्मी जिस तरह पड़ रही है, उसके कारण पावर सेक्टर और प्रॉक्सी सेक्टर में अच्छा एक्शन बना हुआ है.

IRB Infrastructure Share Price Target

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी IRB Infrastructure है. यह शेयर 66 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर ने 68 रुपए का हाई और 64 रुपए का लो बनाया है. इस हफ्ते शेयर में 1.3 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी की गिरावट आई है. 7 जून को स्टॉक ने 78 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालिया ब्लॉक डील के बाद अच्छी गिरावट एंट्री के लिए मौका है. 72 रुपए का टारगेट और 62 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)