Stocks to BUY: सात हफ्ते की लगातार तेजी के बाद बाजार इस हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, इंट्राडे में इसने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. बाजार के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. इमीडिएट आधार पर कंसोलिडेशन दिख सकता है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से एक स्मॉलकैप फार्मा स्टॉक को चुना है. कंपनी का नाम है सुप्रिया लाइफसाइंसेज और यह शेयर 297 रुपए (Supriya Lifescience Share Price) पर बंद हुआ.

Supriya Lifescience Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. शुक्रवार को इस स्टॉक में साढ़े सात फीसदी की तेजी दिखी. ऐसे में थोड़ा करेक्शन का इंतजार करें. 278-284 रुपए के रेंज में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 309 रुपए का दिया गया है. यह 10 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि दिसंबर 2021 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 274 रुपए था.

Supriya Lifescience Share Price History

सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर इस हफ्ते 297 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते यह शेयर 276 रुपए से 297 रुपए तक पहुंचा है.  52 वीक का हाई 310 रुपए और लो 170 रुपए है.  यह इसका ऑल टाइम लो भी है. ऑल टाइम हाई 602 रुपए का है. स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो इस हफ्ते शेयर में 7.75 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 7.15 फीसदी और इस साल 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

क्या करती है कंपनी?

सुप्रिया लाइफसाइंस API यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट बनाती है. बैकवर्ड इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल है. 86 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. FY23 में 80% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आया. कंपनी के पास 38 APIs का नीश प्रोडक्ट बास्केट है. अभी कंपनी का एक लैब ऑपरेशन है. Q3 में दूसरा लैब ऑपरेशन हो जाने की उम्मीद है. Q2 का रिजल्ट अच्छा रहा था.

Supriya Lifescience Share की वैल्युएशन अट्रैक्टिव

ब्रोकरेज ने कहा 281 रुपए के आधार पर सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर FY24/FY25 की अनुमानित कमाई (EPS) के मुकाबले  20.2x/16.5x मल्टीपल (P/E) पर है जो आकर्षक वैल्युएशन है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में खरीदारी की सलाह है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)