Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने पंजाब नेशनल बैंक की प्रमोटेड कंपनी PNB Housing में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर गुरुवार को 730 रुपए पर बंद हुआ. Q2 में इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा. यह देश की तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसका फोकस रीटेल लेंडिंग पर है. लोन बुक में रीटेल फोकस्ड लोन 96% है. इस स्टॉक ने 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

PNB Housing Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने PNB Housing Share में तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 725-732 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. यह शेयर अभी 731 रुपए पर है जो रेंज में है. टारगेट प्राइस 801 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 10 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 785 रुपए है और लो 407 रुपए का है.

PNB Housing का प्रोडक्ट डायवर्सिफाइड

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड है. रीटेल लोन सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों को मिला है और यह मिक्स्ड है. पूरे देश में बैंक के 200 ब्रांच हैं. 14000 से अधिक चैनल पार्टनर्स हैं. टोटल लोन में रीटेल का योगदान 96% है जो एक साल पहले 90% था.

लोन ग्रोथ को लेकर मजबूत गाइडेंस

मैनेजमेंट ने लोन ग्रोथ 17-18% रहने का अनुमान लगाया है जो अगले 3-4 सालों तक बना रहेगा. रीटेल लोन पर कंपनी का फोकस लगातार बढ़ रहा है. Q2 में NII और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर  1.9%/45.6% ग्रोथ के साथ 646 करोड़ और 383 करोड़ रुपए रहा था. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो Q2 आधार पर GNPA 1.8% और NNPA 1.2% है.

PNB Housing Share Price History

इस स्टॉक में एक हफ्ते में ढ़ाई फीसदी, एक महीने में करीब साढ़े पांच फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी, छह महीने में 51 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी और एक साल में 72 फीसदी का उछाल आया है. रिजल्ट के बाद रेटिंग एजेंसी CARE, ICRA और CRISIL ने FY24 की पहली छमाही के लिए आउटलुक को अपग्रेड कर  स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)