Stocks to BUY on Diwali: दिवाली के दिन शाम को 6 बजे बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. निफ्टी 19425 अंकों पर है. शॉर्ट टर्म के लिए तेजी का ट्रेंड है. अगर आप मुहूर्त ट्रेडिंग में कुछ महीनों के लिहाज से अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह है. आइए निवेश की पूरी डीटेल समझते हैं. इन स्टॉक्स के नाम SBI, PCBL और PI Industries है.

PCBL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्योरिटीज ने 3 महीने के लिहाज से PCBL लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 210 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 206-212 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 244 रुपए का टारगेट और 197 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 217 रुपए और लो 108 रुपए है. इस हफ्ते इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी और 3 महीने में 36 फीसदी का उछाल आया है.

SBI Share Price Target

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद है SBI. स्टेट बैंक का शेयर 579 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  इस शेयर को 566-578 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 3 महीने के लिहाज से टारगेट 648 रुपए और स्टॉपलॉस 539 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 630 रुपए और लो 499 रुपए का है. तीन महीने में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. इस हफ्ते भी यह फ्लैट रहा.

PI Industries Share Price Target

SBI सिक्योरिटीज ने 3 महीने के लिहाज से PI Industries को चुना है. यह शेयर 3687 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 3688-3762 रुपए के रेंज में एक्यूमुलेट की सलाह दी है. टारगेट 4098 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 4011 रुपए और लो 2868 रुपए का है. इस हफ्ते इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में इसने करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)