Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने कास्टिंग एंड फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 985 रुपए (Happy Forgings Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि दिसंबर 2023 में इस कंपनी का IPO आया था. अभी शेयर का भाव इश्यू प्राइस से ज्यादा है, लेकिन लिस्टिंग प्राइस से कम है. हैप्पी फोर्जिंग हेवी फोर्जिंग और हाई प्रिसिजन कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ट्रांसमिशन पार्ट्स, रेलवे पार्ट्स और सस्पेंशन कंपोनेंट भी बनाती है.

Happy Forgings Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने 1-3 महीने के लिहाज से Happy Forgings शेयर में खरीद की सलाह दी है. शुक्रवार को जब यह शेयर 965 रुपए के स्तर पर था तब ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी थी. 1110 रुपए का टारगेट और 900 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 923 रुपए से करीब 7 फीसदी उछल कर 985 रुपए के स्तर तक पहुंच गया है.

850 रुपए पर दिसंबर 2023 में आया था IPO

Happy Forgings का शेयर इस हफ्ते 985 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिसंबर 2023 में इसका IPO आया था. इश्यू प्राइस 850 रुपए था. 27 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग हुई थी. NSE पर 1001 रुपए के स्तर पर यह शेयर लिस्ट हुई थी. उसी दिन इसने 1087 रुपए का अब तक का हाई बनाया था. 28 फरवरी को इसने 905 रुपए का लो बनाया था. उसके बाद से ही रिवर्सल ट्रेंड की शुरुआत हुई है.

क्या करती है Happy Forgings?

हैप्पी फोर्जिंग्स ऑटोमोटिव एंड इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए हाई प्रीसिजन कंपोनेंट बनाती है. कंपनी रेलवे के लिए भी कई तरह के पार्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोटिव, ऑयल एंड गैस, रेलवे, विंड मिल  सेक्टर की कंपनियां करती हैं. इसके क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, JCB, SML ISUZU, अशोक लेलैंड, महिंद्रा राइज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा जैसी कंपनियों के नाम हैं.    

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)