Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स 72350 के पार और निफ्टी 21750 के पार कारोबार कर रहा है. इस साल निफ्टी ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. माना जा रहा है कि 2024 में भी यह बुल रन जारी रहेगा. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से 3 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं. अगर कोई स्टॉक खरीदारी रेंज से बाहर है तो बाय ऑन डिप की स्ट्रैटिजी अपना सकते हैं.

HEG Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एचईजी लिमिटेड को चुना है.  सवा दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1930 रुपए (HEG Share Price Today) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 1815-1850 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 2120 रुपए का टारगेट और 1690 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर इस समय 52 वीक के न्यू हाई पर है. एक महीने में 23 फीसदी और तीन महीने में 13 फीसदी का उछाल आया है.

Divis Lab Share Price Target

इस हफ्ते ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए फार्मा सेक्टर से डिविस लैबरोटरीज को चुना है. यह शेयर 3895 रुपए (Divis Lab Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3700-3760 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 3 महीने के लिए टारगेट 4214 रुपए और स्टॉपलॉस 3498 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 3934 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में 7 फीसदी, एक महीने में करीब 4 फीसदी और तीन महीने में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है.

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target

ब्रोकरेज का तीसरा स्टॉक शिप बिल्डिंग कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स है. यह शेयर 862 रुपए (Garden Reach Share Price) के स्तर पर है. 844 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 960 रुपए का टारगेट और 772 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 975 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी, एक महीने में 4 फीसदी और तीन महीने में 4.5 फीसदी का उछाल आया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)