अप्रैल महीने में कमाई कराएंगे ये 2 Stocks, जानें अगले 3-4 हफ्तों का टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: अप्रैल के पहले हफ्ते में बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया. आगे भी तेजी बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 2 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: मार्च का करेक्शन पूरी तरह खत्म हो चुका है. अप्रैल के पहले हफ्ते में आज बाजार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. निफ्टी पहली बार 22600 के पार पहुंचा. Q4 रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो रही है और यह अच्छा रहने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट से भी ठीक-ठाक सपोर्ट मिल रहा है. कुल मिलाकर बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है. अगर आप पोजिशनल निवेशक हैं तो एक्सिस सिक्योरिटीज ने टेक्निकल आधार पर 2 स्टॉक्स में अगले 3-4 हफ्ते के लिए खरीद की सलाह दी है.
Cyient Share Price Target
ब्रोकरेज ने Cyient लिमिटेड में अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 5 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2170 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है जिसमें यह 1940 रुपए के मुकाबले 11-12% उछल चुका है. ब्रोकरेज ने 2130-2088 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 2385-2470 रुपए का टारगेट दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 1975 रुप का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी और एक महीने में करीब 8 फीसदी का उछाल आया है.
Jubilant Pharmova Share Price
ब्रोकरेज ने फार्मा सेक्टर से Jubilant Pharmova को चुना है. यह शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 637 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 647 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया. ब्रोकरेज ने 626-613 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से 689-720 रुपए का टारगेट दिया है. गिरावट की स्थिति में 585 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)