2 महीने में धमाका रिटर्न देंगे ये 3 Stocks, ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना
Stocks to BUY: बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है और शॉर्ट टर्म में का ट्रेंड कमजोर है. अगले 2 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार पर दबाव जारी है. बुधवार को निफ्टी 19 अंक टूटकर 23688 पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 23500 के नीचे भी पहुंचा था. बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर ही है, लेकिन निचले स्तरों से रिकवरी आने वाले कारोबारी सत्रों में अपसाइड बाउंस बैक की तरफ इशार कर रहा है. 23800 की रेंज में बाजार का रेसिसटेंस बना हुआ है. इस वोलाटाइल मार्केट में इंट्राडे की जगह पोजिशनल ट्रेडिंग की सलाह है. अगले 2 महीने के लिहाज से HDFC सिक्योरिटीज ने 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Minda Corporation Share Price Target
Minda Corporation का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 531 रुपए पर बंद हुआ. 524-498 रुपए की रेंज में खरीदना और एक्यूमुलेट करना है. उसके नीचे आने पर 483 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 575 रुपए और दूसरा 615 रुपए का बनता है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 652 रुपए और लो 365 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर ने सवा फीसदी का रिटर्न दिया है. लिस्टिंग के बाद 13 सालों में 8 बार स्टॉक ने जनवरी के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ऐवरेज पॉजिटिव रिटर्न 17.5% और निगेटिव रिटर्न 4.2% है.
Pfizer Share Price Target
Pfizer का शेयर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 5380 रुपए पर बंद हुआ. 5255-5280 रुपए की रेंज में खरीदना और 5020 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करना है. उसके नीचे आने पर 4900 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 5645 रुपए और दूसरा 5940 रुपए का बनता है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 6451 रुपए और लो 3950 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर ने 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. लिस्टिंग के बाद 25 सालों में 16 बार स्टॉक ने जनवरी के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ऐवरेज पॉजिटिव रिटर्न 6.2% और निगेटिव रिटर्न 7.15% है.
Ajanta Pharma Share Price Target
Ajanta Pharma का शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 2965 रुपए पर बंद हुआ. 2988-2860 रुपए की रेंज में खरीदना और एक्यूमुलेट करना है. उसके नीचे आने पर 2752 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 3340 रुपए और दूसरा 3360 रुपए का बनता है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3485 रुपए और लो 19980 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर ने 3.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. लिस्टिंग के बाद 25 सालों में 15 बार स्टॉक ने जनवरी के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ऐवरेज पॉजिटिव रिटर्न 15.3% और निगेटिव रिटर्न 8% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)