₹2101 का मिला टारगेट, 2 महीने के लिए खरीदें यह फाइनेंस स्टॉक; 11 दिनों से लगातार तेजी
Stocks to BUY: अगले दो महीने के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Bajaj Finserv के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. जानिए इस फाइनेंशियल स्टॉक में तेजी क्यों है और कहां तक तेजी देखी जा सकती है.
Stocks to BUY: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल आर्म Bajaj Finserv के शेयर में खरीदने की सलाह है. यह शेयर इस समय 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ 1780 रुपए के स्तर पर है. दरअसल खबर है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. जिसके कारण ग्रुप की दोनों लिस्टेड कंपनियों में तेजी है.
Bajaj Finserv Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. 1750 से 1680 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. निचली रेंज में ADD करें जिससे ऐवरेज प्राइस घटेगा. पहला टारगेट 1908 रुपए का और दूसरा टारगेट 2101 रुपए का है. गिरावट आने पर 1628 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
16 अगस्त से लगातार स्टॉक में तेजी
बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में पिछले दो हफ्ते से लगातार तेजी है. 28 अगस्त को शेयर में 6 रुपए की मामूली गिरावट को छोड़ दें तो 16 अगस्त से लगातार यह स्टॉक हरे निशान में बंद हो रहा है. इस तेजी में यह 1530 रुपए से करीब 250 रुपए ज्यादा बढ़ चुका है. यह तेजी करीब 15-16 फीसदी का है.
ब्रेकआउट के बाद रेंज से बाहर निकला स्टॉक
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि विकली टाइम फ्रेम पर बजाज फिनसर्व के शेयर ने ट्राई-एंगल पैटर्न को ब्रेक किया है. पिछले कई हफ्तों से यह इस रेंज में फंसा हुआ था. ब्रेकआउट के बाद पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका बनता दिख रहा है. टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI, MCAD इस स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल की तरफ इशारा कर रहे हैं. ऐसे में अगले 2 महीने के लिहाज से पोजिशनल निवेशकों के पास मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)