2-3 महीने में मोटा रिटर्न! खरीद लें ये 3 Stocks
Stocks to BUY: HDFC Securities ने ऐसे 3 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन्हें पोजीशनल लिहाज से चुना है. इन स्टॉक्स में कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR), रसायन एवं उर्वरक निगम (RCF), और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) शामिल हैं.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते थोड़ी स्थिरता देखने को मिली है. हालांकि, बाजार के लिए अभी भी कोई बहुत मजबूत सपोर्टिंग ट्रिगर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव, अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से बिकवाली घटने के चलते बाजार थोड़े स्थिर हुए. इस बीच कई शेयरों में टेक्निकल इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव निकलकर आ रहे हैं.
HDFC Securities ने ऐसे 3 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन्हें पोजीशनल लिहाज से चुना है. इन स्टॉक्स में कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR), रसायन एवं उर्वरक निगम (RCF), और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) शामिल हैं. इन शेयरों में टेक्निकल इंडिकेटर्स और पोटेंशियल अपट्रेंड के चलते खरीदारी की राय बन रही है.
1. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)
वर्तमान प्राइस: ₹823.50
टारगेट प्राइस: ₹885-₹922 (12% अपसाइड)
स्टॉपलॉस: ₹766
समय सीमा: 2 महीने
CONCOR के शेयर ने 20-दिन के मूविंग एवरेज को पार कर लिया है, जो तेजी का संकेत देता है. साथ ही, वॉल्यूम में वृद्धि और RSI के सकारात्मक संकेत पॉजिटिव ट्रिगर हैं. हाल के सप्ताह में शेयर ने एक 'डोजी' कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है.
2. रसायन एवं उर्वरक निगम (RCF)
वर्तमान प्राइस: ₹170.41
टारगेट प्राइस: ₹182-₹205 (20% अपसाइड)
स्टॉपलॉस: ₹158.70
समय सीमा: 3 महीने
RCF के शेयर ने डबल बॉटम पैटर्न को तोड़ते हुए तेजी का संकेत दिया है. 20-सप्ताह के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट और RSI के पॉजिटिव ट्रेंड के चलते इसमें अच्छा अपट्रेंड दिखने की संभावना है. ADX भी बढ़ते बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है.
3. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI)
वर्तमान प्राइस: ₹233.80
टारगेट प्राइस: ₹250-₹270 (15% अपसाइड)
स्टॉपलॉस: ₹218
समय सीमा: 3 महीने
SCI के शेयर ने डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को पार कर लिया है, जिससे तेजी का संकेत मिलता है. RSI और MACD जैसे संकेतक इसे मजबूत अपट्रेंड में दिखा रहे हैं. डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश पैटर्न पोजीशनल लिहाज से इसमें अच्छे अपट्रेंड का संकेत दे रहे हैं.
निवेशकों के लिए सुझाव:
HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, ये तीन स्टॉक्स टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. निवेशक इन शेयरों में स्टॉपलॉस लगाकर और बताए गए ड्यूरेशन को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)