2-3 महीने के लिए खरीदें ये 4 शेयर, होगी शानदार कमाई; ब्रोकरेज ने दी पोजिशनल कॉल
Stocks to buy for 2-3 Months: ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने अगले 2-3 महीने के नजरिए से 4 शेयरों में शॉर्ट टर्म पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में Gujarat Alkalies And Chemicals, Ajanta Pharma, Bharat Heavy Electricals और Deepak Frtlsrs शामिल हैं.
Stocks to buy for 2-3 Months: कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट और सुस्त घरेलू बाजार के बीच शॉर्ट टर्म के लिए चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज (HDFC Securities) ने अगले 2-3 महीने के नजरिए से 4 शेयरों में शॉर्ट टर्म पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में Gujarat Alkalies And Chemicals, Ajanta Pharma, Bharat Heavy Electricals और Deepak Frtlsrs शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, टेक्निकल चार्ट पर इन स्टॉक्स में 9-13 फीसदी का अपसाइड दिखा रहा है.
Gujarat Alkalies And Chemicals
CMP: ₹732.65
Reco Price: ₹720.80
Reco Date: 29 Sep 2023
Target: ₹827
Stop Loss: ₹665
Call Type: Technical
Horizon: 3 Month(s)
Ajanta Pharma
CMP: ₹1799.90
Reco Price: ₹1778.50
Reco Date: 29 Sep 2023
Target: ₹1975
Stop Loss: ₹1690
Call Type: Technical
Horizon: 3 Month(s)
Bharat Heavy Electricals
CMP: ₹131
Reco Price: ₹124.30
Reco Date: 27 Sep 2023
Target: ₹140
Stop Loss: ₹117.5
Call Type: Technical
Horizon: 2 Month(s)
Deepak Frtlsrs
CMP : ₹646.80
Reco Price: $624.85
Reco Date: 26 Sep 2023
Target: ₹728
Stop Loss: ₹569
Call Type: Technical
Horizon: 3 Month(s)
हफ्ते के आखिरी सेशन में संभला था बाजार
कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच पिछले हफ्ते बाजार में बिकवाली हावी रही. हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में चौतरफा खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है और सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 65828 और निफ्टी 19638 अंकों पर बंद हुआ. IT इंडेक्स छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. हेल्थकेयर, फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी रही. हिंडाल्को, NTPC, डॉ रेड्डी निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. अदानी एंटरप्राइजेज और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स में गिरावट रही.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें