Stocks to BUY: शनिवार को बाजार पूरे दिन के लिए खुला है और दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. अगर आप ट्रेडर्स हैं तो मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक को टेक्निकल आधार पर चुना है. शुरुआत कारोबार में यह Tata Group Stock दो फीसदी की मजबूती के साथ 3215 रुपए (Trent Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी है. Sensex में 700 अंकों से अधिक मजबूती देखी जा रही है.

Trent Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने Technical Picks के रूप में ट्रेंट शेयर को चुना है. यह टाटा ग्रुप की रीटेलिंग कंपनी है. शुक्रवार को यह शेयर 3210 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. तीन  दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में 3150 रुपए से यह शेयर 3210 रुपए तक पहुंचा है. ब्रोकरेज ने 3350 रुपए का टारगेट दिया है. यह इस प्राइस के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है. 3240 रुपए इस स्टॉक का 52 वीक हाई है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

Trent Share Price History

Trent टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक है और 3210 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, छह महीने में 87 फीसदी, एक साल में 170 फीसदी, तीन साल में 370 फीसदी और पांच साल में 820 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

क्या करती है Trent?

ट्रेंट टाटा ग्रुप की कंपनी है जो रीटेलिंग बिजनेस में है. Westside, Zudio के नाम से यह  रीटेल ब्रांड आउटलेट का संचालन करती है. इसमें फैशन, फूड, ग्रोसरी और डेली नीड्स सेगमेंट शामिल है. Zudio पूरी तरह फैशन रीटेलिंग है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)