Stocks to BUY: शेयर बाजार में तेजी लौटी. सेंसेक्स 690 अंकों की तेजी के साथ 71060 और निफ्टी 215 अंक उछलकर 21454 अंकों पर बंद हुआ. बजट भी नजदीक आ गया है. ऐसे में बाजार में हलचल तेज है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो 15 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 3 शानदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.

Sula Vineyards Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards का शेयर 24 जनवरी को 4.7 फीसदी की मजबूती के साथ 665 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 645-655 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 727 रुपए का टारगेट और 640 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी और एक महीने में 41 फीसदी का उछाल आया है.

Escorts Kubota Share Price Target

ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Escorts Kubota का शेयर 2.45 फीसदी की मजबूती के सात 2906 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2840-2870 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 3005 रुपए का टारगेट और 2825 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते का रिटर्न फ्लैट है. एक महीने में इस स्टॉक ने 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Elgi Equipments Share Price Target

कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी Elgi Equipments का शेयर 24 जनवरी को 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 575 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 562-570 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगटे 600 रुपए और 555 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.15 फीसदी और एक महीने में 5.4 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)