Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 71186 और निफ्टी 21462 अंकों पर बंद हुआ. Q3 रिजल्ट का सीजन भी चल रहा है. कई कंपनियां दमदार रिजल्ट जारी कर रही हैं. एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 5-15 दिन के लिहाज से कुछ स्टॉक्स का चयन किया है. इनमें खरीदारी की सलाह है. निवेश करने से पहले जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.

PSU Stock Gail

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Gail India के शेयर में खरीद की सलाह है. यह शेयर 163.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 178 रुपए का टारगेट और 158 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 161-163.50 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2.8 फीसदी और एक महीने में 12.75 फीसदी का उछाल आया है.

Granules India Share Price Target

यह फार्मा स्टॉक 422 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 450 रुपए का टारगेट और 409 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 416-421 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2.7 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी का उछाल आया है.

MAS Financial Share Price Target

यह फाइनेंशियल स्टॉक 970.5 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1080 रुपए का टारगेट और 940 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 960-981 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी और एक महीने में 8 फीसदी का उछाल आया है.

Valiant Organics Share Price Target

यह फार्मा स्टॉक 494.2 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 545 रुपए का टारगेट और 484 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 489.5-495.5 रुपए के  रेंज में खरीदारी की सलाह है. एक हफ्ते में यह शेयर फ्लैट है. एक महीने का रिटर्न करीब 2 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)