Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 70700 और निफ्टी 21352 अंकों पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 60 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार अभी कंसोलिडेशन में है. Q3 रिजल्ट्स का स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. अगर आप पोजिशनल निवेशक हैं तो एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिन के लिहाज से 5 स्टॉक्स का चयन किया है. टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

Godfrey Phillips Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप का शेयर इस हफ्ते 2261 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2253-2275 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 2434 रुपए का टारगेट और 2222 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 6.2 फीसदी और एक महीने में 7.8 फीसदी का उछाल आया है.

FACT Share Price Target

फर्टिलाइजर एंड केमिकल ट्रैवेंकोर लिमिटेड का शेयर इस हफ्ते 887 रुपए के  स्तर पर बंद हुआ. 867-875 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगेट 986 रुपए और 838 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9.5 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.

Rain Industries Share Price Target

रेन इंडस्ट्रीज का शेयर 175 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 172.50 - 174.80 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 193 रुपए का टारगेट और 170 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी और एक महीने में 21 फीसदी का उछाल आया है.

Welspun Enterprises Share Price Target

वेल्सपन एंटरप्राइजेज शेयर 332 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 333-338 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 374 रुपए का टारगेट और 329 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में आधा फीसदी और एक महीने में केवल 1 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)