वोलाटाइल मार्केट में करनी है कमाई तो खरीद लें ये 3 Stocks, 15 दिनों में बनाकर देगा रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार के लिए चारों तरफ से अभी निगेटिव खबर है ऐसे में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. अगले 15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. जानिए टारगेट डीटेल.
भारतीय बाजार में आज हाई वोलाटिलिटी देखने को मिल सकती है. क्रूड का भाव तेजी से भाग रहा है जो निगेटिव फैक्टर है. चाइनीज बाजार हफ्ते भर के बाद खुलने जा रहा है. माना जा रहा है कि वहां की सरकार की तरफ से एक और स्टिमुलस का ऐलान किया जा सकता है जो भारतीय बाजार के लिए निगेटिव होगा. FII की बिकवाली जारी है. ऐसे में सेंटिमेंट कमजोर है. ट्रेडर्स को अपना पोजिशन हलका रखने की जरूरत है. अगले 15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 दमदार स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है.
CG Power Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से CG Power को चुना है. यह शेयर 759 रुपए पर है. 733-740 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 777 रुपए का टारगेट और 725 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक्स हाई 814 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर फ्लैट रहा है. दो हफ्ते का रिटर्न माइनस 2 फीसदी है.
eClerx Services Share Price Target
eClerx Services का शेयर 3077 रुपए पर है. 3007 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 3250 रुपए का टारगेट और 2940 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कल इंट्राडे में 3217 रुपए का न्यू हाई बनाया था. ऐसे में यह अपने टारगेट के करीब है. पिछले एक हफ्ते में 2.3 फीसदी और दो हफ्ते में 13 फीसदी का उछाल आया है.
Airtel Share Price Target
कोटक सिक्योरिटीज ने इस हफ्ते के लिए Airtel के शेयर में खरीद की सलाह दी है. एयरटेल का शेयर 1660 रुपए की रेंज में है. 1630 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1690 रुपए और दूसरा 17209 रुपए का है. 26 सितंबर को स्टॉक ने 1778 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2.8 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)