15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 Stocks, जानें टारगेट और रखें नजर
Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से 3 शेयरों को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में प्रॉफिट बुकिंग का असर देखा जा रहा है. निफ्टी 108 अंक गिरकर 24325 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का ओवरऑल ट्रेंड, सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 5-15 दिन के लिहाज से 3 शेयरों को चुना है. ये स्टॉक्स Bata India, Marico और LIC हैं. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Bata Share Price Target
Bata India का शेयर 1540 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 1640 रुपए का टारगेट, 1500 रुपए का स्टॉपलॉस है. 1520-1542 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1770 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 6.5 फीसदी और एक महीने में करीब 4 फीसदी का उछाल आया है.
Marico Share Price Target
Marico का शेयर 646 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 702 रुपए का टारगेट और 630 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गाय है. 642-648 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 667 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6.3 फीसदी, दो हफ्ते में 5.4 फीसदी का उछाल आया है.
LIC Share Price Target
LIC के शेयर में भी खरीद की सलाह है. यह शेयर 1050 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए 1140 रुपए का टारगेट और 1015 रुपए का स्टॉपलॉस है. 1032-1050 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 1175 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6.3 फीसदी, दो हफ्ते में 4.8 फीसदी और एक महीने में 5.3 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)