Stocks to BUY: नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा. 2023 में शेयर बाजार ने कीर्तिमान दर्ज किया. सेंसेक्स 72240 और निफ्टी 21731 अंकों पर है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 5 स्टॉक्स का चयन किया है. टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.

CSB Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSB Bank को 410-414 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 15 दिन के लिहाज से 435 रुपए का टारगेट और 404 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 5.5 फीसदी और एक महीने में 9.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.

CEAT Share Price Target

सिएट टायर में 2414-2439 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. टारगेट 2553 रुपए और 2382 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर 2427 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 1.13 फीसदी और एक महीने में 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tata Power Share Price Target

टाटा पावर शेयर को 330-333 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 343 रुपए का टारगेट और 328 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 332 रुपए पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में 1.7 फीसदी और एक महीने में 21.5 फीसदी का उछाल आया है.

Emami Share Price Target

इमामी शेयर को 537-542 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 586 रुपए का टारगेट और 520 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 564 रुपए पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में 14 फीसदी और एक महीने में 12.6 फीसदी का उछाल आया है.

Chalet Hotels Share Price Target

शैलेट होटल शेयर को 686-693 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 729 रुपए का टारगेट और 675 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 696 रुपए पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में 6.6 फीसदी और एक महीने में 19 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)