Stocks to BUY: मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी 21982 और सेंसेक्स 72500 अंकों पर बंद हुआ. बाजार इस समय कंसोलिडेशन मोड में है. Q3 के लिए जीडीपी का डेटा भी आया है और भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.4% का तगड़ा ग्रोथ दर्ज किया गया. बाजार का मूड और माहौल अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा. उस दिन डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी.

GDP के दमदार आंकड़ों से बाजार को मिलेगी मजबूती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि GDP का आंकड़ा उम्मीद से काफी बेहतर रहा है. शुक्रवार को बाजार को यह पॉजिटिव इम्पैक्ट करेगा. मैक्रो इकोनॉमिक से संबंधित सेक्टर जैसे कैपिटल गुड्स, इन्फ्रा, सीमेंट्स, ऑटो सेक्टर में तेजी की उम्मीद है. सेमीकंडक्टर को लेकर टाटा ग्रुप और सीजी पावर का ऐलान हुआ है. यह भी पॉजिटिव न्यूज है.

Tata Motors Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Motors को चुना है. यह शेयर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 955 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि अगले 8-10 दिनों में इस स्टॉक में पैसा बन सकता है. 980 रुपए का टारगेट और 935 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

अनिल सिंघवी से समझिए सपोर्ट कहां है

मार्केट गुरु ने कहा कि अमेरिकी बाजार से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. वहां 3-4 कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के लिए 21800-21875 अच्छे सपोर्ट की तरह काम कर रहा है. गुरुवार को भी निफ्टी ने 21860 का इंट्राडे लो बनाया था. तेजी की स्थिति में 22025 और 22125 के स्तर पर रुकावट है. गुरुवार को इंट्राडे हाई 22060 का रहा. बैंक निफ्टी के लिए 45525 और 45650 के रेंज में अच्छा सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 46325 से 46525 का रेंज अवरोध की तरह काम करेगा.