10 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने इस Stock को चुना, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: शुक्रवार को मार्केट में रिकवरी आई. सोमवार को यह ट्रेंड जारी रहेगा या नहीं इसपर नजर रखें. ब्रोकरेज ने 10 दिन के लिहाज से ट्रेडर्स के लिए CE Info Systems को चुना है. आइए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: चार दिनों तक जोरदार बिकवाली के बाद बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी निचले स्तर से 370 अंक उछल कर 22147 पर बंद हुआ. वीकेंड में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की ताजा खबर नहीं आई है. ऐसे में सोमवार को रिकवरी की उम्मीद है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो 10 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म ने CE Info Systems में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1917 रुपए के स्तर पर है.
CE Info Systems Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने मोमेंटम आधार पर CE Info Systems में वर्तमान स्तर पर खरीद की सलाह दी है. अगर सोमवार को शेयर में गिरावट आती है तो 1870 रुपए के रेंज में ADD कर सकते हैं. उसके नीचे जाने पर 1830 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. तेजी की स्थिति में 2039 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2344 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. अगले 10 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह है.
शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है
ब्रोकरेज ने कहा कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है. टेक्निकल इंडिकेटर्स भी तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं. कुल मिलाकर इस स्टॉक का चार्ट बुलिश पैटर्न की तरफ इशारा कर रहा है जो ट्रेडर्स के लिए मौका है.
CE Info Systems Share Price History
बता दें कि मार्च के करेक्शन में CE Info Systems का शेयर 14 तारीख को 1600 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. यह इस साल का न्यूनतम स्तर है. अप्रैल महीन में 15 तारीख को इस स्टॉक ने 1765 रुपए का लो और 18 अप्रैल को 1982 रुपए का हाई बनाया है. इस हफ्ते शेयर में 4.3 फीसदी, दो हफ्ते में 1 फीसदी और एक महीने में 10.3 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)